जरा हंसो तो...

बेचारा मर्द

मर्द अगर औरत पर हाथ उठाए तो ज़ालिम , औरत से पिट जाये तो बुजदिल
औरत को किसी के साथ देख कर लड़े तो इर्शालू, अगर कुछ न कहे तो बेघैरत
अगर घर से बहार रहे तो आवारा , घर में रहे तो नाकारा
बचों को डांटे तो ज़ालिम , न डांटे तो लापरवा
हाय मर्द बेचारा जिसके जीवन मे सिर्फ दर्द ही दर्द है
और उपरसे कहते है की मर्द वही होता है जिसको दर्द नही होता

एक राबी
एक शराबी ' विवाह ' फिल्म देख कर घर आया
और अपने बिवीसे बोला -
" तुझे पीकर मै देखू मुजे हक़ है ---
तू भी पीती है दारू मुजे शक है -
माँ
माँ की दुवा खाली नही जाती
माँ की बददुवा टाली नही जाती
बर्तन मांज कर भी माँ ३-४ बच्चे पाल लेती है
लेकिन दुल्हन आने के बाद ३-४ बेटोंसेभी एक माँ पाली नही जाती
सरदार का सपना

सरदार को सपनेमे किसी लड़किने थप्पड़ मारा । दुसरे दिन सरदार ने अपना बैंक अकाउंट तुरंत बंद करवा दिया. क्योंकि बैंक मे लिखा था " हम आप के सपनोंको हकीकत मे बदलते है "

ट्राफिक पोलिस

एक सरदारजी ट्राफिक पोलिस के interview के लिए गया
interviewer :- अगर एक आदमी गधेकी सवारी करते हुए रोड से जा रहा है और उसने हेलमेट नहीं पहना है , तो क्या आप उसे दण्डित करोगे ?
सरदारजी :- नहीं
interviewer :- क्यों ?
सरदारजी :- क्योंकि हेलमेट २ व्हीलर के लिए जरुरी है ... ४ व्हीलर के लिए नहीं

दिवार के उस तरफ

चिंटू :- हमारे यहाँ एक ऐसी चीज है की हम दिवार की उस तरफ का भी देख सकते है ...
पिंटू :- सचमुछ ... ऐसी क्या चीज है तुम्हारे यहाँ ?
चिंटू :- खिड़की !




Taj Mahal - A symbol of love?


We know TAJ MAHAL as a Symbol of Love.
But the other lesser known facts :

1. Mumtaz was Shahjahan's 4th wife, out of his 7 wives.
2. Shahjahan killed Mumtaj's husband 2 marry her.
3. Mumtaj died in her 14th delivery.......
4. He then married Mumtaj's sister.


Question arises
WHAT IS LOVE ??

See this and you will understand:
As a Bachelor :-

Takdir hai, magar kismat nahi khulti,
tajmahal banana chahata hoon,
lekin mumtaz nahi milti!!!!!!!!!

As a Lover :-

Takdir hai, magar kismat nahi khulti,
tajmahal banana chahata hoon,
mumtaz mil gayi hai magar,
wohSHAADI nahi karti!!!!!!!

As a married one :-

Takdir hai, magar kismat nahi khulti,
tajmahal banana chahata hoon,
lekin mumtaz nahi MARTI!!!!!!!!

After 5 years of Marriage :-

Tajmahal kya cheez hai,
isse badi imarat banaunga,
Mumtaz to marke dafan hui thi,
tuzhe to meinZINDA dafnaunga!!!!!!!!!

हसी के बुलबुले...

एक कॉलेज स्टूडंट लडकी, एक बार क्लासमें लेट आ गई

टिचर : तूम आज लेट क्यो हो गई?

लडकी: सर, एक लडका मेरा पिछा कर रहा था.

टिचर : पर उससे तो तुम जल्दी आना चाहिए थी, फिर लेट कैसे हो गई.

लडकी : सर वह लडका बहुत धीरे धीरे चल रहा था
*********************************************************************************************************

विरु छतपर खडे रहकर दारु पिकर चिल्ला रहा था.
विरु - कुत्तो कमिनो ... मै तुम्हारा खुन पी जाऊंगा...
तभी बसंती वहा आगई और उसने पुछा -
बसंती - विरु ... क्या हुवा..
विरु - बसंती ॥ देखोना ये बडे शोरुम वाले बडे कमिने और धोखेबाज निकले... मैने उनसे 2 टन का एसी खरीदा... घर आकर वजन करके देखता हूं तो सिर्फ 35 किलो का निकला...
***************************************************************
विनोद :- ( अपने फ्रेंड अजय से ) यार जरा तुम्हारे सुखी संसार का राज तो बताओ. जब देखो तब तुम्हारे घर से तुम्हारी और तुम्हारे बीवी की हसनेकी आवाजे आती रहती है
अजय :- अरे काहेका खाक सुखी संसार, जब देखो तब उसे गुस्सा आता है. और जब उसे गुस्सा आता है ता वह सरे बर्तन मुजे फ़ेंक के मरती है. अगर निशाना सही हुवा तो वो हंसती है और अगर निशाना गलत हुवा तो मई हँसता हूँ .
**************************************************************************************************************
एक बार एक सरदार का पडोसी मर गया. सरदारने उसके घर जाकर पूछा " बॉडी आ गयी क्या "
तभी अमबुलंस आ गयी
तो सरदार खुशीसे बोला - '' क्या लम्बी उम्र है... नाम लेतेही आ गया साला "
**********************************************************************************************************
एक टिचर क्लासमें पढा रहे थे, जब उनके खयालमें आया की राजु लगातार खिडकीके बाहर कुछ देख रहा है.
टिचर - राजु
राजु शायद बाहर देखनेमें इतना खो गया था की उसे टिचर की आवाज आई ही नही.
टिचर - (राजुकी तरफ चॉक फेंकते हूए ) राजु... बाहर क्या देख रहे हो.
राजु - ( हडबडाकर ) बंदर
टिचर - ( गुस्सेसे ) यहां मेरे होते हूए..
टिचर - ( अपनी गल्ती सुधारते हूए ) ... मतलब यहां क्लासमें मेरे होते हूए तुम्हारी बाहर देखनेकी हिम्मत कैसे हूई...
***************************************************************************************************************