बेचारा मर्द
मर्द अगर औरत पर हाथ उठाए तो ज़ालिम , औरत से पिट जाये तो बुजदिल
औरत को किसी के साथ देख कर लड़े तो इर्शालू, अगर कुछ न कहे तो बेघैरत
अगर घर से बहार रहे तो आवारा , घर में रहे तो नाकारा
बचों को डांटे तो ज़ालिम , न डांटे तो लापरवा
हाय मर्द बेचारा जिसके जीवन मे सिर्फ दर्द ही दर्द है
और उपरसे कहते है की मर्द वही होता है जिसको दर्द नही होता
एक शराबी ' विवाह ' फिल्म देख कर घर आया
और अपने बिवीसे बोला -
" तुझे पीकर मै देखू मुजे हक़ है ---
तू भी पीती है दारू मुजे शक है -
ट्राफिक पोलिसमाँ
सरदार को सपनेमे किसी लड़किने थप्पड़ मारा । दुसरे दिन सरदार ने अपना बैंक अकाउंट तुरंत बंद करवा दिया. क्योंकि बैंक मे लिखा था " हम आप के सपनोंको हकीकत मे बदलते है "माँ की दुवा खाली नही जाती
माँ की बददुवा टाली नही जाती
बर्तन मांज कर भी माँ ३-४ बच्चे पाल लेती है
लेकिन दुल्हन आने के बाद ३-४ बेटोंसेभी एक माँ पाली नही जाती
सरदार का सपना
एक सरदारजी ट्राफिक पोलिस के interview के लिए गया
interviewer :- अगर एक आदमी गधेकी सवारी करते हुए रोड से जा रहा है और उसने हेलमेट नहीं पहना है , तो क्या आप उसे दण्डित करोगे ?
सरदारजी :- नहीं
interviewer :- क्यों ?
सरदारजी :- क्योंकि हेलमेट २ व्हीलर के लिए जरुरी है ... ४ व्हीलर के लिए नहीं
दिवार के उस तरफ
चिंटू :- हमारे यहाँ एक ऐसी चीज है की हम दिवार की उस तरफ का भी देख सकते है ...
पिंटू :- सचमुछ ... ऐसी क्या चीज है तुम्हारे यहाँ ?
चिंटू :- खिड़की !