संता , बंता सेः तुम्हारे दोनों कानों पर पट्टी क्यों बंधी है ?
बंताः क्या बताऊं यार कल जब में प्रेस कर रहा था , तभी मेरे फोन की घंटी बजी और मैंने जल्दबाजी में गर्म प्रेस कान में लगा ली।
संताः ओह , लेकिन तुम्हारे दूसरे कान में भी पट्टी क्यों बंधी है ?
बंताः अरे यार दो मिनट बाद फिर फोन आया था !!!
No comments:
Post a Comment