संता और बंता अमेरिका गये|उन्हें होटल की १२६वीं मंजिल पर कमरा मिला|पहले दिन सैर-सपाटे से वापस लौटे तो पता चला की होटल की बिजली गुल है|मजबूरी में दोनों सीडियां चड़ने लगे|१० वीं मंजिल पर पहुंचे तो
संता ने बंता से कहा-यार,मुझे कुछ कहना है|
बंता -बोल ना|
संता-नहीं बाद में बताऊंगा|
जब ५० वीं मंजिल पे पहुंचे तो
संता ने कहा की मुझे कुछ कहना है,लेकिन बंता के पूछने पर उसने फिर वही कहा की बाद में बतायेगा |जब दोनों १०० वीं मंजिल पर पहूंचे तो संता ने धीरे से कुछ कहा और बंता के पूछने पर कुछ नहीं कह दिया|आखिरकार दोनों अपनी मंजिल पर पहुंचे तो संता ने फिर कुछ कहने की गुजारिश की|
बंता ने कहा की अब बोल नहीं तो तुझे नीचे फैंक दूंगा|संता डरते -डरते बंता से बोला-यार कमरे की चाबी तो नीचे ही रह गई|
संता ने बंता से कहा-यार,मुझे कुछ कहना है|
बंता -बोल ना|
संता-नहीं बाद में बताऊंगा|
जब ५० वीं मंजिल पे पहुंचे तो
संता ने कहा की मुझे कुछ कहना है,लेकिन बंता के पूछने पर उसने फिर वही कहा की बाद में बतायेगा |जब दोनों १०० वीं मंजिल पर पहूंचे तो संता ने धीरे से कुछ कहा और बंता के पूछने पर कुछ नहीं कह दिया|आखिरकार दोनों अपनी मंजिल पर पहुंचे तो संता ने फिर कुछ कहने की गुजारिश की|
बंता ने कहा की अब बोल नहीं तो तुझे नीचे फैंक दूंगा|संता डरते -डरते बंता से बोला-यार कमरे की चाबी तो नीचे ही रह गई|
No comments:
Post a Comment