एक पुलिस इंस्पेक्टर के घर चोरी हो रही थी..
पत्नी- उठो जी घर में चोरी हो रही है।
पुलिस इंस्पेक्टर- मुझे सोने दे, मैं इस टाइम डयूटी पर नही हूं!
संता (बंता से)- क्या तुमने झूठ पकड़ने वाली मशीन देखी है?
बंता- देखी नही मेरे पास है मैंने उससे ही तो शादी की है।
ग्राहक (पुलिस से)- मुझे फोन पर धमकियां मिल रही हैं।
पुलिस (ग्राहक से)- कौन है जो आपको धमकियां दे रहा है?
ग्राहक- फोन वाले कह रहे हैं फोन का बिल नही भरोगे तो काट देंगे।
मनोज (रमेश से)- डॉक्टर ने मुझे कहा था कि वो दो हफ्ते में मुझे पैरों पर खड़ा कर देगा!
रमेश (मनोज से)- अच्छा क्या वो ऐसा कर पाया?
मनोज- हां उसका बिल चुकाने के लिए मुझे अपनी कार जो बेचनी पड़ी।
मां (चिंटू से)- तुम बल्ब पर अपने पापा का नाम क्यों लिख रहे हो?
चिंटू (मां से)- मैं पापा का नाम रोशन करना चाहता हूं।
लतीफ़े
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
6 comments:
Very Good. Keep it up.
Chandar Meher
चलिए...कुछ देर हंस लिए:)
बढ़िया है यार हंस तो लिये कुछ पल
हा हा हा....बहुत बढिया लतीफे!!!
majedar.narayan narayan
बहुत सुंदर…..आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्लाग जगत में स्वागत है…..आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्त करेंगे …..हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।
Post a Comment