संता बनता डोट कोम


"संता मास्टर जी-तुम लेट क्यों हुए?
बंता-एक आदमी का नोट गुम हो गया था
संता-तो तुम क्या ढुंढने में मदद कर रहे थे|
बंता-नहीं मैं तो उसके जाने का इंतज़ार कर रहा था|
संता -क्यों ?
बंता-क्यूंकि नोट मेरे पैर के नीचे दबा था|"



"संता और बंता पड़ोसी थे और दोनों की बिलकुल नही जमती थी
संता रोज़ भगवान् से प्रार्थना किया करता था
एक दिन उसकी भक्ति से खुश हो कर भगवान् प्रकट हुए
और बोले
तुम जो मांगोगे तुम्हे वो सब मिलेगा
लेकिन उस से दुगना तुम्हारा पड़ोसी बंता को मिलेगा
मांगो क्या मांगते हो?
संता मैं थोड़ी देर सोचा ,फिर बोला
भगवान्,मुझे अधमरा कर दो..."



जब पी गये जहर तो कहतें हैं हमे जीना है...


""जख्म देने का अंदाज़ कुछ ऐसा है
जख्म देकर पूछ्तें हैं अब हाल कैसा है?
जहर देकर कहतें हैं पीना होगा
जब पी गये जहर तो कहतें हैं जीना होगा|""


""जब-जब प्यास लगती है
उनके आने की आस लगती है
प्यार में इतना दीवाने हुए हम
हर महिला हमें सास लगती है|""

"इबादत की तरह यह काम करता हूँ|
मैं रोज़ सबको सलाम करता हूँ
जिनकी दुआओं ने मुझे संवार दिया
मैं यह जिंदगी उनके नाम करता हूँ|""

Great SMS Collection

Friend Means:

F-Free From all Formalities
R-Right to say any thing
I-In anyway
E-Either good or bad
N-No Sorry No Thanks
D-Dear Just like "You"

oo--OO--oo

Sacrifice is greater than love,
Character is greater than beauty,
Humanity is greater than wealth,
but nothing is greater than good Friends..
Lucky to have you..

oo--OO--oo

A Blind man ones asked a Wise man:
"Can there b anything worse than
losing ur Eye side?"
The Wise man replied:
"Yes...losing your VISION"

oo--OO--oo

When U start ur day,
keep 3 words in ur pocket:
TRY, TRUE & TRUST

TRY: For Better Future.
TRUE: With ur Work.
TRUST: In God.
Have a Nice Day..

oo--OO--oo

Har Khushi me kuch na kuch kami rah jayegi,
Aankhe roye to Sabnami rah jayegi,
Jindgi ko aap kitna v swariye,
bin hamare koi n koi kami rah jayegi..

oo--OO--oo

Kabhi Dilse Muskura Kar Dekho
Hamari Gazal Gunguna kar Dekho
Hum Bhool Jayenge Tumko ek Shart pe
Pahle tum humko bhula kar to dekho

oo--OO--oo


Time Alone can prove the worth of any relation...

As the time goes by, we lose the false ones...

& the best ones stay with us always..

oo--OO--oo



मेरा मंत्रिमंडल...



मेरा मंत्री मंडल होगा ऐसा,
जिसे देखकर
पंचशील का बैठ. जाये भैंसा !
न उसमे साम्यवाद होगा, न समाजवाद,
न पूँजीवाद होगा, न मूंजिवाद,
वादविवाद से रहित, व्यवस्था से मुक्त
हमारी निर्विकार सरकार
अफसर इस पार, अफसर उस पार.
हमारे प्रधान मंत्री होंगे कविवर फक्कर जी
ईंधन मंत्री होंगे श्री लक्कर जी
खाद्य मंत्रालय को सुशोभित करेंगे डॉ. पकोड़ा जी
रक्षा मंत्री के आसन पर बिराजेंगे हथोडा जी
जो एक ही प्रहार में फोड़ देंगे दुश्मन की खोपड़ी
तोड़ देंगे दांत.
फिर भी न मरेगा तो खींच लेंगे आंत
फक्फका जी रेलमंत्री
धकधका जी जेल मंत्री
शिक्षा विभाग के लिए कविवर बुध जी बिलकुल फिट हैं
नाम ही उनका ऐसा है, वैसे 'डिप्टी लिट.'हैं
अपनी सुकृतियों से साहित्य का भंडार भर चुके है
महामूर्ख सम्मेलन का समापतित्व कर चुके हैं
वितमंत्री के लिए नज़रबट्टू जी ध्यान में आते हैं
कविता पाठ करने से पूर्व
चौदह केरट की स्वरण भस्म खाते हैं
सुचना और प्रसारण के लिए
सब दोषों से मुक्त
महाकवि भोंपूजी उपयुक्त
सेवा और परमार्थ के नशे में चूर रहते हैं
साहित्य और संगीत कला से
दो हजार किलो मीटर दूर रहते हैं
स्वास्थ्य -मंत्रालय पर सवार होंगे
कवी लम्बोदर लट्टी
आपकी जठराग्नि इतनी प्रबल है
जैसे अणु-लट्टी
प्रात: कालीन नाश्ते में ढाई सेर जलेबियाँ खाते हैं
चिन्नी को चबाते नहीं साबुत निगल जाते हैं
परिवहन मंत्री सुनिश्चित है अड़ियल जी
अनुभवी पुराने हैं ड्राइवरी कर चुके है
दो दर्जन कुत्ते और आठ व्यक्ति मर चुके हैं
गृहमंत्रालय के लिए स्थान खाली है
क्यूंकि यह स्थान है आरक्षित
और यहाँ कोई नहीं है उपस्थित

लाइन क्लीयर



हेलो,माई डीयर !
दीपावली के पवित्र पर्व पर स्वीकार करें
सुख समृधि का यह लाइन क्लीयर !

हमारी शुभ कामना है-
यदि आप व्यापारी हैं तो एक के करें चार,
बाबु,क्लर्क या अफसर हैं तो भर पेट प्राप्त करें उपहार,
डाक्टर हो तो आपके कर-कमलों में
इंजेकशन की पिचकारी बनी रहे ,
वकील हो तो वादी-प्रतिवादियों की भीड़ लगी रहे
लेखक हो तो सम्पादक बने-फिर नेता
कवी हो तो फ़िल्मी गीतकार बने-फिर अभिनेता
तलाशी के समय आपके लोकर की चाबी खो जाये
या ताला जाम हो जाये |
म.ल.ए हैं तो मंत्री बने
मंत्री है तो प्रधान मंत्री हो जाये
प्रधान मंत्री है तो राष्ट्रपति बनकर
इतना बल और साहस प्राप्त करे की
श्रीमान की छत्र छाया में-
बेटा-बेटी,भाई-भतीजे,जीजा-साले,
गोरे हों या काले क्लीन शेव्ड हों या दाड़ी वाले
कयामत तक फलते फूलते रहें!!!
हेल्लो ! टा टा ***टा टा ***

आशियाँ जला के...





देखा है जिंदगी में हमने ये आजमाके-
देते हैं यार धोखा दिल के करीब आके|
किस दुश्मनी का मुझसे बदला लिया है यारा,
खुश है जहान वाले मेरा आशियाँ जला के...

कामना





लक्ष्मी मइया | भाग्य के खोलो शीघ्र द्वार ,
नोटों की कुछ गड्डियां भेजो छप्पर फाड़ |
भेजो छप्पर फाड़,मुर्ख रसगुल्ले खाते,
ज्ञानी-ध्यानी प्राणी देखे चने चबाते |
मैं चरणामृत पिऊ भर भर चुलू ,
पुनर्जनम में देवी ! मुझे बनाना उल्लू

स्वागतम ओबामा महाराज...



अंगना पधारो हे ओरामा, प्रभु तुम हमरे अंगना में आज पधारो.

कब से खड़े हैं हम स्वागत में तुमरे, सज गई है नगरी अबधिया

दीपक में तेल नाहिं बलब जलाए हैं, पानी से बनी है ये बिजुरिया.

परमानु बिजली कब लईहो ओरामा तुम, खुसहाल हुइहै ई देस

तुमही से रोसनी है, तुमही से जगमग, राजा हैं भिखारियों के भेस.

आओ देखो अबध नगरिया का हाल तुम, महल में कइसे रहोगे

तीन टुकरो भये महल के हमरे जो, तुम कईसे कस्ट सहोगे.

सरजु के तीर तो बिरान भयो बस तुम मान लो ई पंचन की राय

तुमरे निवास बदे देखो खाली कर दी है हमने ये मम्बापुर सराय.

आस के पड़ोस के सब राक्षस आतंकियों ने जीना कर रखा है मोहाल

राजकोष खोल दिया, और है बिछा देखो सैनिकों मसीनों का ये जाल.

कोष खाली हो गया तो चिंता नहीं है हमें, हमपे है किरपा तुम्हारो

अंगना पधारो हे ओरामा प्रभु तुम हमरे अंगना में आज पधारो.