लाइन क्लीयर



हेलो,माई डीयर !
दीपावली के पवित्र पर्व पर स्वीकार करें
सुख समृधि का यह लाइन क्लीयर !

हमारी शुभ कामना है-
यदि आप व्यापारी हैं तो एक के करें चार,
बाबु,क्लर्क या अफसर हैं तो भर पेट प्राप्त करें उपहार,
डाक्टर हो तो आपके कर-कमलों में
इंजेकशन की पिचकारी बनी रहे ,
वकील हो तो वादी-प्रतिवादियों की भीड़ लगी रहे
लेखक हो तो सम्पादक बने-फिर नेता
कवी हो तो फ़िल्मी गीतकार बने-फिर अभिनेता
तलाशी के समय आपके लोकर की चाबी खो जाये
या ताला जाम हो जाये |
म.ल.ए हैं तो मंत्री बने
मंत्री है तो प्रधान मंत्री हो जाये
प्रधान मंत्री है तो राष्ट्रपति बनकर
इतना बल और साहस प्राप्त करे की
श्रीमान की छत्र छाया में-
बेटा-बेटी,भाई-भतीजे,जीजा-साले,
गोरे हों या काले क्लीन शेव्ड हों या दाड़ी वाले
कयामत तक फलते फूलते रहें!!!
हेल्लो ! टा टा ***टा टा ***

No comments: