""जख्म देने का अंदाज़ कुछ ऐसा है
जख्म देकर पूछ्तें हैं अब हाल कैसा है?
जहर देकर कहतें हैं पीना होगा
जब पी गये जहर तो कहतें हैं जीना होगा|""
""जब-जब प्यास लगती है
उनके आने की आस लगती है
प्यार में इतना दीवाने हुए हम
हर महिला हमें सास लगती है|""
"इबादत की तरह यह काम करता हूँ|
मैं रोज़ सबको सलाम करता हूँ
जिनकी दुआओं ने मुझे संवार दिया
मैं यह जिंदगी उनके नाम करता हूँ|""
No comments:
Post a Comment