funny sms...
look like barbie Doll,
After marriage
beautiful doll
After 1yr
Nice Doll
After 2yr
only Doll
After 5yr
dhol
After 10yr
Dolly Bindra...
**************************************
Wo Bevafa hai to kya hua mat bura kaho usko,
Wo Bevafa hai to kya hua mat bura kho usko
tum kisi or ko pta lo dfa kro usko...
****************************************
सोच...
कुछ होने का इंतज़ार करते हैं,
कर्मयोगी,
हर हाल में कुछ कर दिखातें हैं|
भाग्यवादी कहतें हैं की
समय से पहले,भाग्य से ज्यादा
कुछ नहीं मिलता,
कर्मयोगी हर युग में अपना
भविष्य खुद लिखतें हैं
*******************
गर तू बुरा न माने |
तेरे मंदिर के बुत हो गये पुराने |
अपनों से बैर रखना
तुने बुतों से सीखा |
युद्ध सीखाया काजी-मुल्ला को भी खुदा ने |
तंग आ के मैंने आखिर मंदिर-मस्जिद छोड़ा|
काजी का उपदेश छोड़ा,छोड़े तेरे फसाने|
पत्थर की मूरतों में समझा है तू खुदा है|
खाके-वतन का मुझको हर जर्रा देवता है|
और पुरुषार्थ
इन मुख्य साधनों द्वारा
अपना और समाज का
कल्याण साधकर
मानवता की परमसिद्दी
प्राप्त करना ही
मानव जीवन का ध्येय है||
शायरी...
दिल में कुछ अरमान थे,
एक तरफ हरियाली थी
एक तरफ शमशान थे|
यूँ ही हम आगे बड़े
उस दबी ह्डी के कुछ बयाँ थे,
ओह!चलते मुसाफिर
जरा संभल कर चल
हम भी कभी इंसान थे
*****************
हमें अपनों ने लूटा
गैरों में कहाँ दम था,
मेरी कश्ती वहाँ डूबी
जहाँ पानी भी कम था|
****************
हम हैं दरिया
हमें अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ निकल जायेंगे
वहीं रास्ता बना लेंगे
****************
हैं अँधेरे बहुत तुम सितारे बनो,
डूबतों के लिए तुम किनारे बनो,
इस जमाने में हैं बेसहारा बहुत,
तुम सहारे न लो,बस सहारा बनो|
*************************
हजारों मंजिलें होंगी,
हजारों कारवाँ होंगे,
निगाहें हमको ढुदेंगी
न जाने हम कहाँ होंगे|
****************
हकीकत छुप नही सकती
बनावट के उसूलों से,
खुशबू आ नही सकती
कभी कागज के फूलों से|
******************
हो सके तो अपनी खुशियाँ
दर्द के मारों में बाँट दो,
वर्ना जिंदगी का यह कारवाँ
यूँ ही गुजर जायेगा|
******************
हो मेरे दम से यूँ ही
मेरे वतन की इज्ज़त,
जिस तरह फूल से होती है
चमन की इज्ज़त|
*******************
संता बनता डोट कोम
"संता मास्टर जी-तुम लेट क्यों हुए?
बंता-एक आदमी का नोट गुम हो गया था
संता-तो तुम क्या ढुंढने में मदद कर रहे थे|
बंता-नहीं मैं तो उसके जाने का इंतज़ार कर रहा था|
संता -क्यों ?
बंता-क्यूंकि नोट मेरे पैर के नीचे दबा था|"
"संता और बंता पड़ोसी थे और दोनों की बिलकुल नही जमती थी
संता रोज़ भगवान् से प्रार्थना किया करता था
एक दिन उसकी भक्ति से खुश हो कर भगवान् प्रकट हुए
और बोले
तुम जो मांगोगे तुम्हे वो सब मिलेगा
लेकिन उस से दुगना तुम्हारा पड़ोसी बंता को मिलेगा
मांगो क्या मांगते हो?
संता मैं थोड़ी देर सोचा ,फिर बोला
भगवान्,मुझे अधमरा कर दो..."
जब पी गये जहर तो कहतें हैं हमे जीना है...
""जख्म देने का अंदाज़ कुछ ऐसा है
जख्म देकर पूछ्तें हैं अब हाल कैसा है?
जहर देकर कहतें हैं पीना होगा
जब पी गये जहर तो कहतें हैं जीना होगा|""
""जब-जब प्यास लगती है
उनके आने की आस लगती है
प्यार में इतना दीवाने हुए हम
हर महिला हमें सास लगती है|""
"इबादत की तरह यह काम करता हूँ|
मैं रोज़ सबको सलाम करता हूँ
जिनकी दुआओं ने मुझे संवार दिया
मैं यह जिंदगी उनके नाम करता हूँ|""
Great SMS Collection
F-Free From all Formalities
R-Right to say any thing
I-In anyway
E-Either good or bad
N-No Sorry No Thanks
D-Dear Just like "You"
oo--OO--oo
Sacrifice is greater than love,
Character is greater than beauty,
Humanity is greater than wealth,
but nothing is greater than good Friends..
Lucky to have you..
oo--OO--oo
A Blind man ones asked a Wise man:
"Can there b anything worse than
losing ur Eye side?"
The Wise man replied:
"Yes...losing your VISION"
oo--OO--oo
When U start ur day,
keep 3 words in ur pocket:
TRY, TRUE & TRUST
TRY: For Better Future.
TRUE: With ur Work.
TRUST: In God.
Have a Nice Day..
oo--OO--oo
Har Khushi me kuch na kuch kami rah jayegi,
Aankhe roye to Sabnami rah jayegi,
Jindgi ko aap kitna v swariye,
bin hamare koi n koi kami rah jayegi..
oo--OO--oo
Kabhi Dilse Muskura Kar Dekho
Hamari Gazal Gunguna kar Dekho
Hum Bhool Jayenge Tumko ek Shart pe
Pahle tum humko bhula kar to dekho
oo--OO--oo
Time Alone can prove the worth of any relation...
As the time goes by, we lose the false ones...
& the best ones stay with us always..
oo--OO--oo
मेरा मंत्रिमंडल...
मेरा मंत्री मंडल होगा ऐसा,
जिसे देखकर
पंचशील का बैठ. जाये भैंसा !
न उसमे साम्यवाद होगा, न समाजवाद,
न पूँजीवाद होगा, न मूंजिवाद,
वादविवाद से रहित, व्यवस्था से मुक्त
हमारी निर्विकार सरकार
अफसर इस पार, अफसर उस पार.
हमारे प्रधान मंत्री होंगे कविवर फक्कर जी
ईंधन मंत्री होंगे श्री लक्कर जी
खाद्य मंत्रालय को सुशोभित करेंगे डॉ. पकोड़ा जी
रक्षा मंत्री के आसन पर बिराजेंगे हथोडा जी
जो एक ही प्रहार में फोड़ देंगे दुश्मन की खोपड़ी
तोड़ देंगे दांत.
फिर भी न मरेगा तो खींच लेंगे आंत
फक्फका जी रेलमंत्री
धकधका जी जेल मंत्री
शिक्षा विभाग के लिए कविवर बुध जी बिलकुल फिट हैं
नाम ही उनका ऐसा है, वैसे 'डिप्टी लिट.'हैं
अपनी सुकृतियों से साहित्य का भंडार भर चुके है
महामूर्ख सम्मेलन का समापतित्व कर चुके हैं
वितमंत्री के लिए नज़रबट्टू जी ध्यान में आते हैं
कविता पाठ करने से पूर्व
चौदह केरट की स्वरण भस्म खाते हैं
सुचना और प्रसारण के लिए
सब दोषों से मुक्त
महाकवि भोंपूजी उपयुक्त
सेवा और परमार्थ के नशे में चूर रहते हैं
साहित्य और संगीत कला से
दो हजार किलो मीटर दूर रहते हैं
स्वास्थ्य -मंत्रालय पर सवार होंगे
कवी लम्बोदर लट्टी
आपकी जठराग्नि इतनी प्रबल है
जैसे अणु-लट्टी
प्रात: कालीन नाश्ते में ढाई सेर जलेबियाँ खाते हैं
चिन्नी को चबाते नहीं साबुत निगल जाते हैं
परिवहन मंत्री सुनिश्चित है अड़ियल जी
अनुभवी पुराने हैं ड्राइवरी कर चुके है
दो दर्जन कुत्ते और आठ व्यक्ति मर चुके हैं
गृहमंत्रालय के लिए स्थान खाली है
क्यूंकि यह स्थान है आरक्षित
और यहाँ कोई नहीं है उपस्थित
लाइन क्लीयर
हेलो,माई डीयर !
दीपावली के पवित्र पर्व पर स्वीकार करें
सुख समृधि का यह लाइन क्लीयर !
हमारी शुभ कामना है-
यदि आप व्यापारी हैं तो एक के करें चार,
बाबु,क्लर्क या अफसर हैं तो भर पेट प्राप्त करें उपहार,
डाक्टर हो तो आपके कर-कमलों में
इंजेकशन की पिचकारी बनी रहे ,
वकील हो तो वादी-प्रतिवादियों की भीड़ लगी रहे
लेखक हो तो सम्पादक बने-फिर नेता
कवी हो तो फ़िल्मी गीतकार बने-फिर अभिनेता
तलाशी के समय आपके लोकर की चाबी खो जाये
या ताला जाम हो जाये |
म.ल.ए हैं तो मंत्री बने
मंत्री है तो प्रधान मंत्री हो जाये
प्रधान मंत्री है तो राष्ट्रपति बनकर
इतना बल और साहस प्राप्त करे की
श्रीमान की छत्र छाया में-
बेटा-बेटी,भाई-भतीजे,जीजा-साले,
गोरे हों या काले क्लीन शेव्ड हों या दाड़ी वाले
कयामत तक फलते फूलते रहें!!!
हेल्लो ! टा टा ***टा टा ***
आशियाँ जला के...
कामना
स्वागतम ओबामा महाराज...
कब से खड़े हैं हम स्वागत में तुमरे, सज गई है नगरी अबधिया
दीपक में तेल नाहिं बलब जलाए हैं, पानी से बनी है ये बिजुरिया.
परमानु बिजली कब लईहो ओरामा तुम, खुसहाल हुइहै ई देस
तुमही से रोसनी है, तुमही से जगमग, राजा हैं भिखारियों के भेस.
आओ देखो अबध नगरिया का हाल तुम, महल में कइसे रहोगे
तीन टुकरो भये महल के हमरे जो, तुम कईसे कस्ट सहोगे.
सरजु के तीर तो बिरान भयो बस तुम मान लो ई पंचन की राय
तुमरे निवास बदे देखो खाली कर दी है हमने ये मम्बापुर सराय.
आस के पड़ोस के सब राक्षस आतंकियों ने जीना कर रखा है मोहाल
राजकोष खोल दिया, और है बिछा देखो सैनिकों मसीनों का ये जाल.
कोष खाली हो गया तो चिंता नहीं है हमें, हमपे है किरपा तुम्हारो
अंगना पधारो हे ओरामा प्रभु तुम हमरे अंगना में आज पधारो.
Fun Jokes
Vichola: Ladke dikhne mein"FILM KE HERO" jaisa hai
Girl: Kaunse film ka hero...?
Vichola: PAA...:-..
A woman was kidnapped...
The kidnaper sent a piece of her finger to her husband and demanded money...
Husband replied-I want solid proof
MUNDI BHEJ MUNDI
Girlfriend ka antim sanskar kar ladka ghar ja rha tha...
Achanak bijli chamki,toofan aaya,badal garje,barish hui...
Ladka hans k bola...
Lgta he pahunch gye...|-
Nepali Anthem:-
Suno gorse India walo chahe jitne mahel banalo, uske aage garden bana lo,
uske aage gate lago lo, gate ke aage honge hum
NEPALI...
"OOOO SHABJI":-
Wrong Email ID -- Too Good
So he decided to send an e-mail to his wife.
However, he accidentally typed a wrong e-mail address,
and without realizing his error, he sent the e-mail.
Meanwhile... Somewhere in Houston ,
a widow had just returned from her husband's funeral.
The widow decided to check her e-mail,
expecting condolence messages from relatives and friends.
After reading the first message, she fainted.
The widow's son rushed into the room,
found his mother on the floor,
and saw the computer screen which read:
*
*
*
*
*
*
*
Subject: I've Reached
Date: 28 July 2010
I know you're surprised to hear from me.
They gave computers here,
and we are allowed to send e-mails to loved ones.
I've just reached and have been checked in..
I see that everything has been prepared for your arrival tomorrow.
Looking forward to seeing you TOMORROW!
Funny Pictures & Funny Jokes
I don't have any more work.
Santa: That's all right, sir. In fact I'm just the right person in this case.
You see, I won't ask you to give me work anyway
Laloo applied for the post of a detective in Patna.
In the interview he was asked a question:
Who killed Mahatma Gandhi?
Laloo: I will tell you tomorrow.
Laloo come home and tells his wife: I got the job and my
first work is to investigate who killed Gandhi.
Teacher: What happened in 1869?
Student: Mahatma Gandhi was born.
Teacher: What happened in 1873?
Student: Gandhi was four years old.
WITH LUV FROM ME 2 U
I HAD UNEXPECTED VISITORS THIS MORNING. THEY ARRIVED EARLY,
SAT DOWN WITH ME AND CHATTED FOR A WHILE ABOUT HOW THINGS WERE CURRENTLY GOING FOR ME IN MY LIFE. AFTER VERY CAREFULLY AND COMPASSIONATELY LISTENING TO ALL THAT I HAD TO SAY, THEY STOOD UP, WALKED OVER TO ME, LEANED OVER AND GENTLY HELD ME FOR AWHILE. THEN, AFTER REASSURING ME NOT TO WORRY, THAT EVERYTHING WOULD WORK OUT FOR ME AND BE JUST FINE, THEY ASKED ME IF I KNEW OF ANYONE ELSE THAT COULD USE A VISIT FROM THEM.
I IMMEDIATELY THOUGHT OF YOU MY FRIEND. I GAVE THEM YOUR NAME AND TOLD THEM WHERE YOU LIVED. THEY GAVE ME ANOTHER REASSURING HUG, THANKED ME AND I WALKED WITH THEM TO MY FRONT DOOR. THEY TOLD ME THAT THEY WERE ON THEIR WAY TO YOUR PLACE. (SCROLL DOWN)
v
v
v
v
v
v
v
v
v
v
v
v
v
v
When THEY get to your PC, escort THEM to the next stop. Please don't allow THEM to sleep on your PC. The message THEY are carrying is very important and needs to go around. Say a prayer and then pass them on to bless others as I sent them on to blessyou. Our assignment is to spread love, respect and kindness throughout the world.
I asked them to bless you and yours with peace, happiness and abundance.
Have a blessed day and touch somebody's life today as hopefully I have touched your life.
They are walking around the world via e-mail!!
Please pass it on so they can get there....
Women oh Women! (funny... read it till the end)
Believe In Smiling Heart
Funny Joke
Poori RAMAYAN biwiyon ki kahani hai.....
Subse Bada Kaun?
Sharabi ne pujari se poocha, sabse bada kaun?
Pujaari ne peecha chudane ke liye kaha "Mandir Bada".
Sharabi bola "Mandir bada toh dharti pe kaise khada"
Pujari: "Dharti badi"
Sharabi: "Dharti badi toh Sheshnaag pe kyun khadi"
Pujari" "Sheshnaag bada"
Sharabi: "Sheshnaag bada toh Shiv ke gale me kyon pada"
Pujari: "Shiv bada"
Sharabi: "Shiv bada toh Parbat par kyon khada"
Pujari: "Parbat bada"
Sharabi: "Parbat bada toh Hanuman ki ungli pe kyon pada"
Pujari: "Hanuman bada"
Sharabi: "Hanuman bada toh Ram ki charno me kyon pada"
Pujari: "Ram bada"
Sharabi: "Ram bada toh Ravan ke piche kyun pada"
Pujari: "arey mere baap tu bata kaun bada"
Sharabi: "Is duniya me woh bada jo puri bottle pee ke apni taango pe khada"--